उत्तराखंड में भविष्य के शिक्षकों ने शिक्षा निदेशालय में तले पकोड़े पकोड़े ले लो पकोड़े

0
20

         पूरी वीडियो देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें  👇

*समस्त सहायक अध्यापक (एलटी) चयनित अभ्यर्थी 5 सितंबर 2022 से अपdनी नियुक्ति की मांग को लेकर शिक्षा निदेशालय नन्नूरखेड़ा, देहरादून में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं ।*

एलटी चयनित अभ्यर्थियों द्वारा तत्काल नियुक्ति की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन  धरना प्रदर्शन एवम अन्य कार्यक्रम किए जा रहे है  ।

इस क्रम में आज दिनांक 20 अक्टूबर 2022 को  एलटी  चयनित अभ्यर्थियों  द्वारा शिक्षा निदेशालय में पकोड़े तलकर सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया गया  !

और मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि एलटी चयनित अभ्यर्थियों को तत्काल नियुक्ति प्रदान करें ।

चयनित अभ्यर्थियों अंकित डंगवाल , विनय जमलोकि , अनुज भट्ट, हरीश बंगवाल ,रितेश सिंह, सोहन नेगी, गुडमोहन,महावीर सिंह ,प्रीतम सिंह , नेहा, सोनू जोशी, महिपाल बिष्ट, विनिता , किरन, अमृता आदि ने कहा !

 कि सरकार ने हमें उग्र आंदोलन और आमरण अनशन करने पर मजबूर कर दिया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here