कला, संस्कृति और युवाओं की ऊर्जा का अनोखा संगम बना जेनिथ फैस्ट

0
236

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के तीन दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव जेनिथ फैस्ट-2025 का समापन रविवार को हेलीपैड ग्राउंड पर हुआ। समापन समारोह में बॉलीवुड गायक दर्शन रावल की धमाकेदार लाइव परफॉर्मेंस ने हजारों छात्रों को संगीत और जोश से सराबोर कर दिया।

दर्शन रावल ने “रब्बा मेहर करीं” से शुरुआत कर “मेहरमा”, “तेरा जिक्र”, “कमरिया”, “ढोल बजा” जैसे हिट गीतों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। हाई वोल्टेज बीट्स पर छात्रों का जोश देखने लायक था। मंच के सामने हजारों मोबाइल फ्लैशलाइट्स की रोशनी में विश्वविद्यालय का हेलीपैड ग्राउंड एक संगीत मंच में तब्दील हो गया।

इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि विधायक आशा नौटियाल, महापौर सौरभ थपलियाल, प्रेसिडेंट सलाहकार प्रो. जे.पी. पचैरी, कुलपति डॉ. कुमुद सकलानी समेत कई विशिष्टजनों की उपस्थिति में उत्सव की शुरुआत हुई।

मुख्य अतिथि आशा नौटियाल ने छात्रों को शिक्षा के साथ संस्कारवान बनने का संदेश दिया। उन्होंने विश्वविद्यालय की विविधता में एकता की मिसाल को सराहा। कुलपति डॉ. सकलानी ने जेनिथ को युवाओं की प्रतिभा का उत्सव बताया, वहीं कुलसचिव डॉ. लोकेश गंभीर ने छात्रों की रचनात्मकता को आयोजन की आत्मा कहा।

इस अवसर पर पूर्व बीसीसीआई सचिव महिम वर्मा को विश्वविद्यालय की ओर से सम्मानित भी किया गया।

जेनिथ फैस्ट-2025 का यह संस्करण छात्रों, शिक्षकों और दर्शकों के लिए अविस्मरणीय बन गया। यह आयोजन न केवल कला और संस्कृति का संगम था, बल्कि युवाओं के जोश, जुनून और ऊर्जा का अद्भुत प्रदर्शन भी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here