प्रतिभाग:विधानसभा बजट सत्र के दौरान SGRRU के छात्रों ने भी समझी सदन की कार्रवाई

0
178

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं बुधवार को अपने शिक्षकों के साथ उत्तराखण्ड विधानसभा सत्र की कार्यवाही देखने पहुंचे। यह छात्र-छात्राओं के लिए पहला मौका था जब उन्होंने सीधे विभानसभा की कर्यवाही को अपनी आंखों से देखा और समझा। इस अवसर पर छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित नजर आए। यह अनुभव छात्र-छात्राओं के लिए समाचार माध्यमों के जरिये विधानसभा की कार्यवाही को देखने और समझने से बिल्कुल अलग था। छात्र-छात्राओं के लिए यह गौरव का पल था जब विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूड़ी भूषण ने दर्शक दीर्घा में बैठे श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय का नाम लेकर संबोधित किया।

इस मौके मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकय की डीन प्रो. प्रीति तिवारी ने कहा कि हमारे स्टूडेंट्स जब विधानसभा सत्र की कार्यवाही देखने पहुंचे तो यह उनके लिए यह एक नया अनुभव रहा। अब तक जो वे विधानसभा की कार्यवाही के बारे में किताबों, टेलीविजन, रेडियो और समाचार पत्रों के माध्यम से देखते और सुनते आ रहे थे वह उन्होंने सीधे देखा कि विधानसभा सत्र में कैसे काम होता। यह राजनीतिक विज्ञान के छात्र-छात्राओं के लिए बेहद लाभ दायक रहा। बाकी छात्र-छात्राओं ने भी विधानसभा की इस विजिट में बहुत कुछ सीखा।

हम विधानसभा सत्र की कार्यवाही देखने का अवसर प्रदान करने के लिए माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूड़ी भूषण मैडम और सभी उपस्थित माननीयों और अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने हमारे विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाया और राजनीतिक सहभागिता के लिए प्रेरित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here