भावुक होकर एक युवा ने कही अपने दिल की बात सोशल मीडिया में हो रहा है वायरल

0
20

 

भावुक होकर सोशल मीडिया के माध्यम से एक युवा ने कहीं अपने दिल की बात !
 कहा 2 अक्टूबर को जब पूरे उत्तराखंड को बंद करने की अपील अंकिता बहन को इंसाफ दिलाने के लिए की गई थी तो उसमें बहुत सारे दुकानदारों ने अपील को नकारते हुए धड़ल्ले से अपनी दुकानें खोली थी !
 जिसमें ज्यादातर बाहर के लोग थे   युवा ने  यह कहा कि उत्तराखंड वाले इन लोगों का इतना सम्मान करते हैं इनको इतना प्यार देते हैं  !
उसके बावजूद भी उत्तराखंड की एक बेटी अंकिता भंडारी के लिए अपनी दुकान कारोबार 1 दिन के लिए बंद नहीं कर पाए !
इससे यह साफ स्पष्ट जाहिर होता है की यह लोग केवल यहां पर बिजनेस व्यापार करने आए हैं उत्तराखंड की संस्कृति सभ्यता रीति रिवाज और यहां के लोगों से का इनका कोई वास्ता नहीं है इनको कोई फर्क नहीं पड़ता !
भावुक होते हुए युवा ने कहा कि आज मैंने यह शपथ ली है कि मैं इन गैर उत्तराखंड यों की दुकान से कोई भी वस्तु सामग्री नहीं खरीदूंगा और ना ही आप सभी लोग इनसे कोई सामग्री वस्तु खरीदें जो उत्तराखंडयों का सम्मान नहीं करते उनका आप सभी लोग बहिष्कार करें !
  युवा ने यहां तक कहा कि अपराध करने वाले ज्यादातर बाहर के लोग यहां पर शरण ले रहे हैं और यहां के नेता सरकार भी इन्हीं का साथ दे रही है जोकि बहुत गलत बात है यहां पर सबसे पहले सशक्त भू कानून लगना बहुत आवश्यक है !
 तभी उत्तराखंड बच पाएगा युवा ने कहा कि अगर आपको मेरी बात अच्छी लगे तो आप सभी लोग  ज्यादा से ज्यादा शेयर करें !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here