रणनीतियाँ:बूट कैंप में छात्रों ने सीखी व्यवसायिक योजना और वित्तीय रणनीतियाँ

0
111

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय, देहरादून के स्कूल ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज एवं इनक्यूबेशन सेंटर द्वारा भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई), नई दिल्ली के सहयोग से ‘पूसा कृषि फ्लैगशिप ग्रांट-इन-एड इनक्यूबेशन स्टार्टअप बूट कैंप 2025’ का भव्य आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम का उद्देश्य कृषि क्षेत्र में नवाचार और युवा उद्यमियों को सक्षम बनाना था।

आईएआरआई के विशेषज्ञों विपुल शाह, किरण आर.एस. और ऋतिक वर्मा ने छात्रों के साथ व्यावसायिक योजना निर्माण, वित्तीय रणनीतियों, कृषि स्टार्टअप मॉडल और नवाचार पर आधारित व्याख्यान प्रस्तुत किए। इस बूट कैंप में बी.एससी. व एम.एससी. एग्रीकल्चर के छात्रों सहित संकाय सदस्यों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों को व्यक्तिगत मेंटरशिप, केस स्टडीज़, और उद्योग विशेषज्ञों के साथ नेटवर्किंग का अनूठा अवसर मिला। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. डॉ. कुमुद सकलानी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों को नवाचार आधारित उद्यमिता की वास्तविक समझ मिलती है।

डीन प्रो. प्रियंका बनकोटी ने आधुनिक कृषि में उद्यमशील सोच को समय की आवश्यकता बताया, जबकि इनक्यूबेशन सेंटर के निदेशक प्रो. द्वारिका प्रसाद मैथानी ने अकादमिक ज्ञान और व्यावसायिक क्रियान्वयन के बीच सेतु की भूमिका को रेखांकित किया। कार्यक्रम का समापन डॉ. हितेंद्र सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here