08 घन्टे के अंदर चोरी के शत-प्रतिशत माल के साथ एक शातिर चोर को दून पुलिस ने धर दबोचा

0
18

 पहाड़ की दहाड़ न्यूज़

*08 घन्टे के अंदर चोरी के शत-प्रतिशत माल के साथ

 क शातिर चोर को दून पुलिस ने धर दबोचा 


आपको बता दे

थाना डोईवाला पर दिनांक 10.10.2023 को वादी श्री अरविंद सिंह पुत्र स्व0 श्री सुबेग सिंह निवासी माजरीग्रान्ट वार्ड नंबर 11, लालतप्पड डोईवाला, देहरादून प्रा0 पत्र दिया था कि दिनांक 08/10/2023 की रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा वादी के घर से एक आसमानी रंग का बैग, जिसमें वादी का एक लैपटॉप DELL कंपनी, एक मोबाइल सैमसंग कंपनी एवं एक पर्स चोरी कर लिया गया है । 




प्रा0पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर तुरन्त मु0अ0सं0-318/23 धारा – 380/457 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। 




आज दिनांक 11.10.2023 को गैस गोदाम वाली रोड़ के पास जीवनवाला, डोईवाला से अभियुक्त को चोरी के समान के साथ गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया।




गिरफ्तार अभियुक्त 




बलवन्त सिह बिष्ट पुत्र अवतार सिह बिष्ट निवासी कोटी अठूरवाला जौलीग्रान्ट डोईवाला, देहरादून, उम्र 31 वर्ष




बरामदगी विवरण




 01-एक आसमानी रंग का बैग 


02-एक लैपटॉप (DELL) कंपनी 


03-एक मोबाइल फोन सैमसंग कंपनी 

04-नगद 2480/रू0




पुलिस टीम




01-अ0उ0नि0 विजेन्द्र सिह 


02-हे0कानि0 शहबान अली 


03-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here