चोरी की बुलेट के साथ 01 अभियुक्त आया दून पुलिस की गिरफ्त में

0
27

 

पहाड़ की दहाड़ न्यूज़ 


चोरी की बुलेट के साथ 01 अभियुक्त आया दून पुलिस की गिरफ्त 

 आपको बता दे 


कोतवाली नगर


          दिनांक 27-9-2023 को चौकी धारा कोतवाली नगर पर वादी  डा0 साहिल सूद दून चिकित्सालय द्वारा सूचना दी कि दिनांक 25-9-23 को मैनें अपनी बुलट दून अस्पताल के गेट न0- 03 की पार्किंग में खडी की थी, ड्यूटी समाप्त के उपरान्त पार्किंग में आया तो किसी  अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी बुलेट चोरी कर ली थी।

 वादी की तहरीर के आधार पर कोतवाली नगर पर मु0अ0स0 439/23 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत करते हुए घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम गठित की गई।

 गठित टीम द्वारा सार्थक प्रयास करते हुये घटना में संलिप्त 01 अभियुक्त विकास पडियार को चोरी की  बुलेट मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश करने के उपरान्त जेल भेजा गया।


 बरामदगी

1-एक बुलेट न0 PB26 H- 6101 


 गिरफ्तार अभियुक्त

1- विकास पडियार पुत्र भाव सिहं निवासी आदर्श कालोनी, रायपुर, उम्र 19 वर्ष । 


 पुलिस टीम


1-अ0उ0नि0 हरिप्रसाद 

2-हे0कानि0 राजमोहन 

3-कानि0 पंकज बडोनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here