आसमा से बारिश नहीं #अंकिता के आंसू बरस रहे हैं अंकिता मांग रही #इंसाफ जनता के सवाल सरकार से हम पूछ रहे हैं #जस्टिसफॉरअंकिताभंडारी

0
20

        पूरी वीडियो देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें 👇

आसमा से बारिश नहीं #अंकिता के आंसू बरस रहे हैं
अंकिता मांग रही #इंसाफ
जनता के सवाल सरकार से हम पूछ रहे हैं

#जस्टिसफॉरअंकिताभंडारी


1 क्या वंतरा रिजॉर्ट वन विभाग की भूमि पर बना है

2 क्या भाजपा नेता विनोद आर्य के द्वारा रिसोर्ट बनाने से पूर्व सरकार से अनुमति ली गई थी हां या ना   

3 अगर हां तो वह कौन से सफेदपोश नेता और अधिकारी थे जिन्होंने इस रिसोर्ट को बनाने के लिए परमिशन दी थी उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए 

4 क्या इस रिसोर्ट के सीसीटीवी कैमरा क्यों नहीं चल रहे थे क्या इस रिसोर्ट के अंदर अब तक सारे ही काले कारनामे हो रहे थे जिन को छुपाने के लिए सीसीटीवी कैमरे बंद कर रखे थे 

5 क्या रिसोर्ट में काम करने वाले सभी कर्मचारियों का वेरिफिकेशन विनोद आर्य द्वारा कराया गया था हां या ना

6 क्या अंकिता भंडारी का भी पुलिस वेरिफिकेशन बीजेपी नेता विनोद आर्य द्वारा कराया गया था हां या ना अगर नहीं तो क्या उनकी मंशा उसकी नियुक्ति के समय से ही गलत थी 

7   पता नहीं कितनी अंकिता जैसी बहने अपनी मजबूरी होने के नाते कहां से चुप्पी साध कर आराम से निकल गई होगी लेकिन हमारी देश की बेटी अंकिता भंडारी इनके मंसूबों पर पानी फेर दिया और लड़ना मुनासिब समझा और इस सिलाई में उसको अपनी जान गवानी पड़ी

क्या अंकिता भंडारी जो अपनी जान गवाई है यह व्यर्थ जानी चाहिए या अंकिता जैसी और बहनों की रक्षा के लिए सशक्त कानून बनने चाहिए

8 जब पीड़िता के पिता अपनी रिपोर्ट लेकर पटवारी के पास पहुंचे लेकिन पटवारी बीजेपी नेता विनोद आर्य उसके पुत्र पुलकित आरिया बहू और मैनेजर के साथ सांठगांठ करता रहा और पीड़िता के पिता को ढाई घंटे तक अपने दफ्तर के बाहर बिठाकर रखा गया 

आप ही बताइए देशवासियों क्या विनोद आर्य इस पूरे केस में दोषी है या नहीं 

पहला सवाल यह बनता है विनोद आर्य ने अवैध संपत्ति का निर्माण करा 

दूसरा विनोद आर्य सब कुछ जानते हुए आरोपियों को छिपाने की कोशिश करता रहा 

तीसरा सवाल विनोद आर्य के द्वारा पुलिस प्रशासन को लगातार गुमराह किया गया

इसी बीच सूत्रों के हवाले से पता चला कि विनोद आर्य पूरे मामले की सेटिंग के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मिला

चौथा सवाल बीजेपी नेता विनोद आर्य का रसूख देखिए अभी तक बीजेपी नेतृत्व उस पर कोई कार्रवाई नहीं कर पाए पार्टी का कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया

क्या बीजेपी की नेता महिला सशक्तिकरण के नाम पर देश की आधी आबादी के साथ धोखा कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के अंदर पिछले दिनों आपने देखा उन्नाव से बीजेपी विधायक कुलदीप जेल जा चुका है और अब पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के अंदर बीजेपी नेता पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्य के खिलाफ क्या कार्रवाई होगी और कब कार्रवाई होगी यह देखना बाकी है


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here