दिल्ली में शपथ समारोह के लिए 12 बजे का टाइम, बीजेपी ने भेजे निमंत्रण पत्र

0
4180

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। 19 फरवरी को दिल्ली में बीजेपी विधायक दल की बैठक होने जा रही है। इसमें यह फैसला किया जाएगा कि किसे दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपी जाएगी।
विधायक दल की बैठक में उस नाम पर मुहर लग ही जाएगी। जो कि दिल्ली की कमान संभालेगा। दिल्ली सीएम का शपथ समारोह 20 फरवरी को होगा। दिल्ली सीएम का शपथ समारोह दोपहर 12 बजे होगा। इसके लिए बीजेपी ने निमंत्रण पत्र भेजने शुरू कर दिए हैं।
दिल्ली के नए सीएम को लेकर जारी सस्पेंस आज विधायक दल की बैठक में खत्म हो जाएगा। इस वक्त शपथ समारोह की तैयारियां अंतिम दौर में है। दिल्ली में सीएम का ताज किसके सिर सजेगा इस पर फैसला होना बाकी है। 20 फरवरी को रामलीला मैदान में सीएम पद की शपथ कौन लेगा, ये जानने के लिए बस आज शाम तक का इंतजार करना होगा। दिल्ली में 70 में से 48 सीटें जीतने वाली बीजेपी ने 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है। ऐसे में ये देखने वाली बात होगी बीजेपी किसे दिल्ली की कमान सौंपेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here