देहरादून (एडिटर) । रोहित नेगी हत्याकांड को लेकर उतराखंड क्रांति दल के शिष्टमंडल ने बुधवार को एसएसपी अजय सिंह से मुलाकात की। उन्होंने देहरादून में बाहरी अपराधियों की मौजूदगी और लगातार हो रहे अपराध से कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए। साथ ही कहा कि अगर पुलिस अपराधी पकड़ने में सफल नहीं हो पाती है तो यूकेडी उग्र आंदोलन करेगी। यूकेडी नेताओं ने दून में निजी कॉलेजों के हॉस्टल, कोचिंग सेंटर, पीजी हॉस्टल, होम स्टे में रह रहे छात्रों और लोगों का सत्यापन नहीं होने को लेकर भी नाराजगी जताई। कहा कि दून के माहौल को लगातार खराब किया जा रहा है। उन्होंने सहसपुर और सेलाकुई से लगे इलाकों में सत्यापन करने की मांग की। मुलाकात करने वालों में महामंत्री किरन रावत, संजीव भट्ट, दिमेश्वर रनाकोटि, प्रमिला रावत, परवीन चंद रमोला, देव चंद उतराखंडी, यशपाल नेगी, बृजमोहन सजवाण, अनूप बिष्ट, मनीष रावत अन्य शामिल रहे। एनसीपी कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल देहरादून(आरएनएस)। एनसीपी ने भी देहरादून की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। एनसीपी नेता सौरभ आहूजा ने कहा कि देहरादून में लगातार आपराधिक वारदातें हो रही हैं। आम नागरिकों में भय और असुरक्षा का माहौल बन हुआ है। सोशल मीडिया में आए दिन दून की सड़कों पर मारपीट के वीडियो वायरल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साल डोभाल चौक में हुई हत्या के बाद लगातार इस तरह की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन सरकार इन पर अंकुश नहीं लगा पा रही है।


